रोहतास जिले के सोन दियारा क्षेत्रों में रविवार को शराब और अपराधियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान कोई अपराधी या उसके समर्थक मतदाताओं को डराये धमकाएं नहीं, इसके लिए पुलिस जिला में सर्च अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत जिले पहाड़ी एवं सोन दियारा इलाके में सर्च अभियान किया जा रहा है.
दर्जनभर पहाड़ी गांवों में पुलिस ने सघन गश्ती करते हुए सर्च अभियान चलाकर लोगो को चुनाव के दिन निर्भीक होकर मतदान करने के लिए अपील की. एसपी ने बताया कि दियारावर्ती एवं पहाड़ी क्षेत्रों में पुलिस की चौकसी तेज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा. जिससे पुलिस जिला के दियारावर्ती व जंगलवर्ती क्षेत्रों में निवास करने लोग भय मुक्त कर जीवनबसर करे. आने वाले दिनों में भय मुक्त होकर मतदान कर सके.
उन्होंने बताया कि किसी भी मतदाताओं को डरने की जरूरत नहीं है अगर कोई उन्हें डराता या धमकाता है तो इसकी सुचना तत्काल उन्हें या संबंधित थाना पुलिस को दें. सूचना मिलने के साथ ही पुलिस तत्काल वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.