कल सोन आरती के साथ शाहाबाद महोत्सव का होगा आगाज

रोहतास जिले में नौहट्टा प्रखंड के बांदू में दसशीशानाथ महादेव मंदिर के पास सोन आरती से शुक्रवार को शाहाबाद महोत्सव की शुरुआत होगी. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बांदू सोन तट तक पहुंचने के लिए श्रमदान से सड़क की मरम्मत की गई, ताकि अतिथियों को वहां तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो. श्रमदान से सड़क मरम्मत करने में प्रमुख भूमिका राकेश कुमार पांडेय, प्रणव पांडेय, लुक्षुर शर्मा, सुधीर शर्मा आदि की रही.

शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश सिंह ने बताया कि ऐतिहासिक रोहतासगढ़ किले के अलावा पूरे शाहाबाद के गौरवशाली इतिहास एवं पर्यटन स्थलों को पूरे देश में पहचान दिलाने के लिए शाहाबाद महोत्सव का आयोजन किया गया है. महोत्सव के माध्यम से पुराने शाहाबाद जिले (जो वर्तमान भोजपुर, रोहतास, कैमूर तथा बक्सर जिले के रूप में हैं) के सभी पर्यटन स्थलों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. महोत्सव के जरिए प्रयास है कि यहां के परंपरागत नृत्य संगीत को बढ़ावा दिया जाए तथा यह टूरिज्म सर्किट बने. इस महोत्सव को लेकर रोहतास एवं नौहट्टा प्रखंड के स्थानीय ग्रामीणों में काफी उत्साह है.

उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत नौहट्टा प्रखंड के बांदू गांव के पास स्थित दशीशानाथ मंदिर के पास सोन आरती से होगी. शाम पांच बजे सोन आरती के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् भी शामिल होंगे. विदित हो 2009 में तत्कालीन एसपी विकास वैभव ने जिले में अपने कार्यकाल के दौरान वनवासियों में जागरुकता लाने के लिए सोन महोत्सव की शुरुआत की थी.

वही, महोत्सव के दूसरे व तीसरे दिन कार्यक्रम का आयोजन रोहतासगढ़ किला परिसर में किया जाएगा. 4 दिसंबर को सोन तटीय इतिहास और संस्कृति विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया है. 5 दिसंबर को मुख्य समारोह होगा. जिसमें शाहाबाद के गौरवशाली इतिहास और इसके विकास की संभावनाएं विषय पर सेमिनार आयोजित की गई है. मुख्य समारोह में शाहाबाद के एतिहासिक, धार्मिक तथा सांस्कृतिक धरोहर को याद करते हुए क्षेत्रीय नृत्य-संगीत की प्रस्तुती की जाएगी. इसके अलावे शाहाबाद के महापुरुषों व प्रमुख स्थलों के तैल्य चित्र प्रदर्शनी तथा प्रमुख व्यंजन प्रदर्शनी लगाया जाएगा. महोत्सव में सांसद आरके सिंह, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मंत्री जमा खान, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा, स्थानीय सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी समेत अन्य शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here