बिक्रमगंज शहर के अजीत ऑडिटोरियम में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बुधवार को एसडीएम कुमार विजयंत की अध्यक्षता में व्यवसायिक प्रतिष्ठान के संचालकों के साथ अनुमंडल प्रशासन की बैठक हुई. जिसमें आपातकाल सेवा को छोड़ बाजार की अन्य दुकानों को क्रमवार खोलने की तिथि निर्धारित कर इससे दुकानदारों को अवगत कराया गया.
एसडीओ ने कहा कि बाजार में भीड़ न हो इसके लिए अल्टरनेट डे दुकानें खोली जाएंगी. सबसे अधिक भीड़ सब्जी बाजार में लगती है, इसलिए उसे स्थानांतरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सब्जी बाजार राजीव गांधी मैदान में लगेगा. आपातकाल सेवा प्रत्येक दिन जारी रहेगी. सोमवार बुधवार शुक्रवार जो दुकानें खुलेंगी, वह वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार बंद रहेंगी. जो दुकान वृहस्पतिवार शनिवार एवं रविवार को खुलेंगी, वो सोमवार बुधवार शुक्रवार को बंद रहेंगी.
सभी दुकानदार मास्क, सैनिटाइजर एवं सामाजिक दूरी का ख्याल रखेंगे. जो व्यक्ति बिना मास्क के दुकान पर आते हैं, उन्हें मास्क पहनने की नसीहत दुकानदार भी देंगे एवं स्वयं दुकानदार सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करेंगे. बैठक में एसडीपीओ राजकुमार, बीडीओ अजय कुमार, सीओ आलोकचंद्र रंजन समेत अन्य अधिकारी एवं व्यवसायी शामिल थे.