बिक्रमगंज ग्रामीण इलाकों में सुबह 11 से शाम 04 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बिक्रमगंज के सभी ग्रामीण फीडर नासरीगंज, नोखा, पीरो के साथ-साथ विद्युत शक्ति उपकेन्द्र नोनहर से निर्गत ग्रामीण फीडरों से प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी. हालांकि इससे टाउन फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी. इसकी जानकारी बिक्रमगंज के कनीय अभियंता संतोष कुमार ने दी.

उन्होंने कहा कि खेतों में गेहूं के फसल तैयार है. दिन में चल रहे तेज हवा के कारण धारा प्रवाहित तार के आपस में टकराने का भय होता है, जिससे निकली चिनगारी से फसलों में आग पकड़ सकती है और किसानों को भारी नुकसान हो सकता है. इसके मद्देनजर जब तक फसल खेतों में है, तब तक दिन में बिजली आपूर्ति बंद करने का निर्णय लिया गया है.

Leave a Reply