एसपी ने अगरेर थाने का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने रविवार शाम में अगरेर थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना के आवश्यक कागजातों व पंजियों की गहन छानबीन की. निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान एसपी ने कई आवश्यक निर्देश भी दिए. जिसमें लंबित मामलों को यथाशीघ्र निपटारा करने, अपराध नियंत्रण, अनुसंधान नियंत्रण, पूर्ण शराबबंदी, यातायात संधारण आदि शामिल है.

एसपी ने कहा कि नियमित रूप से वाहनों के कागजात जांच करने, हेलमेट के प्रति बाइकरों में जागरूकता पैदा करने एवं थाना में फरियाद लेकर लोगों पर विशेष ध्यान रखें. एसपी के निरीक्षण से कर्मियों में हड़कंप दिखा.

This image has an empty alt attribute; its file name is ei5bxw14784788945509-1024x1024.jpg
Ad.

Leave a Reply