रोहतास एसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को स्वयं सासाराम शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों तथा अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए. विशेष तौर पर पोस्ट ऑफिस चौक व रौजा रोड पर अवैध पार्किंग पर रोक लगाने के निर्देश दिए. ऐसे वाहन चालकों के वाहनों को जब्त करने के भी निर्देश दिए.
साथ ही उन्होंने शहर में चलने वाले ऑटो चालकों के लाइसेंस चेक करने की बात कही. बगैर लाइसेंस चालकों के तुरंत चालान किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि शहर व आसपास यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए जन सहयोग की आवश्कता है. वाहन चालक अपने वाहनों को बिना सोचे समझे सड़कों के बीच में खड़ा कर देते हैं, जिससे सड़क पर गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है.