देश के महत्वपूर्व पर्यटन स्थल व धरोहर में शामिल सासाराम स्थित ऐतिहासिक शेरशाह सूरी के मकबरा की सुरक्षा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के जिम्मे होगी. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. इसके अलावा ऐतिहासिक रोहतासगढ़ किला की सुरक्षा की कमान भी इसी फोर्स के जिम्मे सौंपने की चर्चा है. साथ ही शेरशाह सूरी मकबरा के पास जल्द ही पर्यटक पुलिस सहायता केंद्र भी खोला जाएगा.
इसे लेकर एसपी आशीष भारती एवं बीएसएपी दो सह बीएसएपी महिला बटालियन की समादेष्टा स्वाप्ना जी मेश्राम द्वारा मंगलवार को शेरशाह सूरी मकबरा एवं उसके परिसर का निरीक्षण कर बेहतर सुरक्षा के लिए एएसआई के पदाधिकारियों एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए गए. एसपी आशीष भारती ने बताया कि जल्द ही शेरशाह सूरी मकबरा के पास पुलिस सहायता केंद्र प्रारंभ किया जाएगा. यहां पुलिस पर्यटकों की मदद के लिए हमेशा तैनात रहेगी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा को सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर लगवाया जाएगा.
बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दो की समादेष्टा स्वाप्ना जी मेश्राम के अनुसार महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा की जिम्मेवारी BSAP को सौंपने के प्रस्ताव पर विचार किया गया था और अब जल्द तैनाती की जाएगी. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ सासाराम संतोष कुमार राय, महिला बटालियन के डीएसपी, एएसआई के पदाधिकारी व पुलिस के जवान मौजूद रहे. बता दें कि फिलहाल बोधगया के विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर, पटना के महावीर मंदिर, राजगीर स्थित विश्व शांति स्तूप एवं दरभंगा हवाई अड्डे की सुरक्षा की कमान BSAP के हाथों में है.
उल्लेखनीय है कि शेरशाह मकबरा पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित इमारत है और जिले में पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र है. परंतु अब तक यहां कि सुरक्षा निजी एजेंसी के हाथों में रही है, निजी एजेंसी के सुरक्षा गार्ड यहां तैनात है. परंतु अब शेरशाह सूरी मकबरा परिसर में पर्यटक पुलिस सहायता केंद्र आरंभ किया जाएगा तथा यहां विशेष सशस्त्र पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इससे पर्यटक बेहतर सुरक्षित वातावरण में यहां भ्रमण कर पाएंगे.