रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम और भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए खास खबर है. पूर्व मध्य रेल ने सासाराम से आरा के बीच चलने वाली दो जोड़ी डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का मेमू स्पेशल में परिवर्तन किया जा रहा है. वही इनके समय सारणी में भी बदलाव कर दिया गया है. टाइम-टेबल में किया गया परिवर्तन चार मार्च से लागू हो जाएगा.
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 30671 आरा-सासाराम मेमू पैसेंजर स्पेशल अब आरा से सुबह 07.20 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 10.00 बजे सासाराम स्टेशन पहुंचेगी. जबकि 30672 सासाराम-आरा मेमू पैसेंजर स्पेशल अब सासाराम से 10.25 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 01.10 बजे आरा स्टेशन पहुंचेगी.
इसी तरह 30673 आरा-सासाराम मेमू पैसेंजर स्पेशल अब आरा से दोपहर 01.35 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 04.35 बजे सासाराम स्टेशन पहुंचेगी. जबकि 30674 सासाराम-आरा मेमू पैसेंजर स्पेशल अब सासाराम से शाम 05.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 07.50 बजे आरा स्टेशन पहुंचेगी.