रोहतास: पुलिस ने ट्रैक्टर लूटकांड का किया उद्भेदन, चार गिरफ्तार, ट्रैक्टर व मोबाइल बरामद

रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद-तेलरी मार्ग पर छितराटाड़ के पास ट्रैक्टर लूटकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर सोमवार की रात घटना में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूटे गए ट्रैक्टर, चालक के मोबाइल समेत छह मोबाइल, दो देसी कट्टा, चार जिदा कारतूस के अलावा दो मोटर साइकिल भी बरामद की गई है.

एसपी आशीष भारती ने बताया कि रविवार की रात चेनारी थाना के सबराबाद-तेलारी मार्ग पर छितराटाड़ के पास लोहे की कील लगा चक्का पंचर कर स्कॉर्पियो सवार लुटेरों ने महेंद्रा ट्रैक्टर व चालक का मोबाइल लूट लिया था. इस संबंध में चेनारी थाने में सोमवार को एफआईआर दर्ज कराई गई थी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सासाराम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. गठित टीम ने लूटे गए ट्रैक्टर और चालक के मोबाइल के अलावा घटना में शामिल चार अपराधियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया.

एसपी ने कहा कि इसमें कई लूट कांड के फरारी अपराधी अकोढ़ीगोला के महुअरी के निवासी सोनू कुमार पासवान उर्फ सूर्या डॉन, खपड़ा के निवासी विनय पासवान, मुफस्सिल थाना के बहराढ़ के निवासी लव कुमार और बक्सर औद्यौगिक थाना क्षेत्र के रिंकी चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सोनू पासवान उर्फ सूर्या डॉन पर सासाराम मुफस्सिल, चेनारी, अकोढ़ीगोला, तिलौथू व औरंगाबाद जिले के बारुन थाना में आपराधिक मामले दर्ज है. विनय पासवान उर्फ विजय पासवान पर सासाराम मुफस्सिल, चेनारी, अकोढ़ीगोला व कैमूर जिले के मोहनिया थाना में आपराधिक मामले दर्ज है. लव कुमार पर सासाराम मुफस्सिल व चेनारी थाना में तथा रिंकी चौधरी पर सासाराम मुफस्सिल, चेनारी व बिक्रमगंज थाना में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. उनके पास से दो पिस्तौल, चार गोली, छह मोबाइल और दो बाइकें बरामद हुई हैं. एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि रोहतास जिले को पूरी तरह अपराधमुक्त बनाने के लिए पुलिस लगातार सजगता के साथ काम कर रही है. इसके लिए आमलोगों के सहयोग की जरूरत है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here