सासाराम-आरा रेलखंड पर आज से परिचालन हुआ सामान्य, सभी रद्द ट्रेनें फिर हुईं बहाल

नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण सासाराम-आरा रेलखंड पर पिछले ग्यारह दिन से बाधित रेल परिचालन बुधवार से सामान्य रूप से बहाल हो गया. चार सितंबर से इस रेलखंड पर ट्रेन परिचलान सामान्य हो, इसे ले रेलवे के अधिकारी व कर्मी मंगलवार को पूरे दिन व्यस्त रहे. सासाराम-आरा रेलखंड पर चलने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव अब सासाराम के नए प्लेटफार्म संख्या छह व सात से होगा.

परिचालन स्थगित किए जाने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्हें बस या अन्य साधनों से आरा व पटना की यात्र करनी पड़ी. हालांकि विभाग ने कम ट्रेनों का परिचालन रद्द व तीन दिन में अत्याधुनिक इंटरलॉकिंग कार्य पूरा कर मिशाल कायम किया है. इसे ले पूर्व-मध्य रेलवे के जीएम एलसी त्रिवेदी ने डीआरएम पंकज सक्सेना व मंडल के उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता मनीष कुमार की प्रशंसा भी की है.

सासाराम में इंटरलॉकिंग कार्य

अधिकारियों की माने तो सासाराम में इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान 81.33 प्रतिशत मालगाड़ी का संचालन होते रहा. वहीं यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए मात्र पांच फीसद पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया था. मुगलसराय डिवीजन में सासाराम तीसरा ऐसा स्टेशन रहा, जिसे अत्याधुनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली (सोलिट स्टेट इंटरलॉकिंग) से लैस किया गया है. इसके पहले पहलेजा व दुर्गावती रेलवे स्टेशन को सोलिट स्टेट इंटरलॉकिंग से जोड़ा गया है.

अत्याधुनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली से जुड़ा सासाराम जंक्शन

गौरतलब है कि 17 से 25 अगस्त तक प्री-एनआइ व 26 से 28 अगस्त तक नन इंटर लॉकिंग कार्य के कारण विभाग ने आरा-सासाराम रेलखंड पर चलने वाली सात में से पांच जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 24 से तीन सितंबर तक रद्द कर दिया था.

जिन ट्रेनों का परिचलान रद्द किया गया था, उसमें आरा-डीडीयू पैसेंजर, आरा-सासाराम पैसेंजर, पटना-सासाराम सवारी गाड़ी, पटना-भभुआ रोड वाया आरा इंटरसिटी व आरा-रांची साप्ताहिक इंटरसिटी शामिल थी. एनआइ के बाद छह दिन तक ट्रैक्शन तार जोड़ने व ट्रैक को दुरुस्त करने संबंधित कार्य होने के कारण नए प्लेटफार्म पर सभी ट्रेनों का ठहराव सुनिश्वित नहीं किया जा सका था. सिर्फ आरा-सासाराम डेमू ट्रेन को ही चलाया जा रहा था.

सासाराम में इंटरलॉकिंग कार्य

सासाराम स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि आज से सासाराम-आरा रेलखंड पर सभी ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से बहाल हो गया है. सभी ट्रेनें अब नवनर्मित प्लेटफार्म संख्या छह व सात पर रूकेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here