दिल्ली के कनाट प्लेस की तरह पटना जंक्शन पर लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा

पटना जंक्शन परिसर में मंगलवार को सौ फीट ऊंचा तिरंगा लहराया गया. राष्ट्रगान के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने झंडारोहण किया. 12 लाख की लागत में तैयार तिरंगे को देखने के लिए सैकड़ों लोग जुट गए थे. दरअसल भारतीय रेलवे ने योजना बनायी थी कि देश के 75 सबसे व्यस्त ए -1 श्रेणी के रेलवे स्टेशनों पर 100 फीट ऊँचा राष्ट्र ध्वज लगाया जाएगा जो दिन रात शान के साथ लहराता रहेगा.

बता दें कि तिरंगा को पटना जंक्शन के बाहरी परिसर में हेरिटेज रेलवे इंजन के पास लगाया गया है और आसपास के क्षेत्र को अँधेरे से बचाने के लिए एक जेनरेटर की व्यवस्था की गई है. झंडे का आकार 20 फीट लम्बा और 30 फीट चौड़ा है. रेलवे के इसी अभियान के तहत दरभंगा जंक्शन पर भी 100 फीट ऊँचा तिरंगा लहराया गया था और रेलवे के अधिकारियो ने बताया कि 26 जनवरी को राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर भी 100 फीट ऊँचा तिरंगा लहराया जाएगा.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस अवसर पर कहा कि इतना ऊंचा तिरंगा पटना में पहली बार फहराया जा रहा है. दिल्ली के कनॉट प्लेस समेत तीन स्थानों पर इस तरह का तिरंगा लहराता देख मुझे लगा कि बिहार में भी ऐसा झंडा फहराया जाना चाहिए. पटना में सौ फीट ऊंचाई पर झंडा फहराया गया जो गर्व की बात है. यह झंडा देश के करोड़ों लोगों की आकांक्षाओं का प्रतीक है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here