सासाराम व काराकाट में 142 कार्टन विदेशी शराब बरामद, दो कार व एक ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार

लॉकडाउन में भी शराब तस्करी की हो रही है. तस्करी की सूचना पर सासाराम मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बुधवार देर रात को करवंदिया पेट्रोल पंप के पास छापेमारी की और एक कार में लदे 23 कार्टन कुल 198.72 लीटर सुपर स्पीड विस्की विदेशी शराब बरामद कर ली. पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है. हालांकि पुलिस को देखकर चालक भाग निकला. जब्त विदेशी शराब पर यूपी का स्टीकर लगा है. लेकिन, शराब लोकल में बनने के प्रमाण भी पुलिस को मिले हैं. एसपी आशीष भारती ने बताया कि तस्कर लोकल में तैयार विदेशी शराब को कार में लादकर कहीं पहुंचाने जा रहे थे. एफआईआर दर्ज कर करवाई की जा रही है.

वहीं, काराकाट थाने की पुलिस ने गोड़ारी बाजार स्थित सकला रोड से शराब लदी एक मिनी ट्रक व एक ऑल्टो कार जब्‍त की. थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि संदेह के आधार पर की गई कार्रवाई में उन वाहनों से झारखंड निर्मित 119 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. चालक रात के अंधेरे में शराब के उन कार्टन को धंधेबाजों के ठिकाने पर पहुंचाने जा रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि रात करीब दस बजे एक ऑल्टो कार को डिहरी की ओर से आते देखा गया. संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए रोका गया. इतने में मिनी ट्रक भी आ पहुंचा. दोनों को थाने लाया गया. जांंच करने पर दोनों गाड़‍ियों से शराब बरामद की गई.

गिरफ्तार चालकों में पटना जिला के दुल्हिन बाजार थाना के नवीनगर निवासी रवि कुमार व अरवल जिला के भगवान बिगहा निवासी जयराम यादव का पुत्र राकेश कुमार शामिल है. मिनी ट्रक (BR01GE-1141) व ऑल्‍टो कार (BR01DQ1457) से कुल 1062.72 लीटर शराब बरामद की गई. इसमें 750 एमएल की 552 बोतल, 375 एमएल की 1200 बोतल व 80 एमएल की 1104 बोतलें हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चालकों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here