रोहतास: 3745 की जांच में 11 मिले संक्रमित, एक्टिव केस 99

रोहतास जिले में कोरोना संक्रमण से राहत मिलती दिख रही है. सरकारी आंकड़े इस बात के संकेत दे रहे हैं. खासकर इस माह नए संक्रमित मरीज मिलने की रफ्तार में अचानक काफी कमी आई है. दिन ब दिन नए संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आने के साथ रिकवरी दर में भी काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. बीते कुछ दिनों के आंकड़ो को देखा जाए तो नए मरीज मिलने और एवं एक्टिव केस में काफी तेजी से उतार चढ़ाव हुआ है. रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. पिछले 24 घंटे के दौरान के रोहतास में 3745 सैंपल की जांच में 11 पॉजिटिव मिले. जबकि 16 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. इन आकंड़ो को देखते हुए आम लोगों के साथ प्रशासनिक महकमा और स्वास्थ्य विभाग के लोग भी राहत की सांस लेने लगे है.

जिला स्वास्थ्य समिति से जारी बुलेटिन के मुताबिक सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 99 रह गई है. सक्रिय मरीजों में 92 रोहतास एवं 7 दूसरे जिले के हैं. जिसमें से 17 को इलाज के लिए डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर व एनएमसीएच जमुहार में भर्ती कराया गया है. जबकि 82 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. सिविल सर्जन सुधीर कुमार ने संक्रमण पर ब्रेक के साथ ही लागों से सजग रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जिले में इन दिनों टीकाकरण पर विशेष जोर है. जिले के ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आकर कोविड टीकाकरण को सफल बनाएं. इसके लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here