पूर्व मध्य रेलवे ने चक्रवाती तूफान जवाद के अलर्ट के बीच यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर कई ट्रेनें प्रभावित होगी. रेलवे ने सात ट्रेनों को रद्द भी कर दिया है. मौसम विभाग ने मुताबिक शनिवार सुबह तक आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों से जवाद तूफान टकरा सकता है. तूफान की वजह से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में आए समुद्री तुफान जवाद चक्रवात के कारण पूर्व तटीय रेल से होकर खुलने व गुजरने वाले सात ट्रेनों का परिचालन संरक्षा की दृष्टिकोण से रद्द किया गया है.
जिसमें सासाराम एवं डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस को 2 दिसंबर, ट्रेन संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस को 3 दिसंबर, ट्रेन संख्या 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस को तीन दिसंबर तथा ट्रेन संख्या 12815 पुरी-आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस को 4 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावे पूर्व मध्य रेलवे के ट्रेन संख्या 22644 पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस को 3 दिसंबर, ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस को 3 दिसंबर तथा ट्रेन संख्या 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को 4 दिसंबर को रद्द किया गया है.