सासाराम शहर में जनवादी ऑटो चालक मजदूर संघ के सदस्यों ने शनिवार को बेदा नहर से पोस्ट ऑफिस चौक तक मशाल जुलूस निकाला. हाथ में मशाल लिए जुलूस पोस्टऑफिस चौराहा पर सभा में तब्दील हो गया. जिसकी अध्यक्षता व संचालन दिलशेर बेग ने किया. संघ के सचिव संजय शर्मा ने कहा कि सासाराम एवं जिले के किसी भी नगर परिषद व नगर पंचायत में ऑटो स्टैंड नहीं है. ऑटो स्टैंड बनाने का आसवासन अनेकों बार दिया गया था. इसके बावजूद भी आज तक अमल नहीं किया गया.
ऑटो चालकों ने कहा कि नगर प्रशासन टैक्स के नाम पर ऑटो चालकों से जबरन वसूली कराने में लगी है. बगैर व्यवस्था के टैक्स वसूली के विरुद्ध हमारा आंदोलन है. संघ के महासचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि ऑटो चालकों से टैक्स जुर्माना एवं एजेंटी के रूप में रंगदारी वसूल कराती है. 30 नवम्बर को कुशवाहा सभा भवन में आंदोलन के अगले कदमों का ऐलान किया जाएगा. मौके पर संघ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव, श्रीभगवान सिंह, अंजनी बिंद, भगेलू पासवान, बब्लू पांडेय, मकसूद आलम, अनिल बिंद समेत अन्य मौजूद थे.