सामाजिक कार्य के लिए अशोक अवार्ड से सम्मानित हुए रोहतास के अखिलेश

बिहार दिव्यांग खेल एकादमी की ओर से रविवार को पटना स्थित सोन भवन में खेल दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित 22वें बिहार पुरस्कार समारोह में रोहतास जिले के भैसहीं गांव निवासी समाजसेवी अखिलेश कुमार को अशोक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जिनको समाजिक प्रतिबद्धता श्रेणी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, राजस्व मंत्री आलोक मेहता व उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के हाथों स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र तथा बिहार अवार्ड समारोह स्कार्फ देकर सम्मानित किया गया है.

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी समाजसेवी अखिलेश कुमार के डुमरखोह गांव में आदिवासी बच्चों को शिक्षित करने के लिए जारी प्रयास की सराहना की तथा कहा कि हम भी रोहतासगढ़ किला और कैमूर पहाड़ी पर पिछले दिनों गए थे. शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के तहत पर्यटन विकास का प्रयास का समर्थन करना चाहिए और सरकार को वहां ध्यान देना चाहिए. समारोह में कहा गया कि अखिलेश कुमार उत्कृष्ट नैतिक आचरण, अखंडता, नागरिक और समाजिक जिम्मेदारी के उच्चतम मानकों का प्रदर्शन करते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here