रोहतासगढ़ किला पर शाहाबाद के पर्यटन स्थल व कला-संस्कृति को बढ़ावा देने का लिया गया संकल्प

कैमूर पहाड़ी पर अवस्थित रोहतासगढ़ किला में आयोजित शाहाबाद महोत्सव के अंतिम दिन शाहाबाद से अलग हुए रोहतास, भोजपुर, कैमूर, बक्सर जिला के लोग उपस्थित थे. जहां एक मंच पर शाहाबाद प्रक्षेत्र के संस्कृति, सभ्यता और विरासत की चर्चा हुई. इस महोत्सव में विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने एक साथ बैठकर अपने पुराने शाहाबाद यानी रोहतास, भोजपुर, बक्सर तथा कैमूर जिले के संस्कृति, सभ्यता, विरासत व गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए ऐतिहासिक व परंपरागत कला-संस्कृति को बढ़ावा देने का संकल्प लिए. किला परिसर में अतिथियों का स्वागत आदिवासी बच्चियों ने कुडुक भाषा में गीत गाकर तथा मांदर की थाप पर नृत्य कर स्वागत की. कर्म के पेड़ की पूजा अतिथियों द्वारा की गई.

महोत्सव में शाहाबाद में विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभावन लोगों को सम्मानित किया गया. जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के सचिव गोविंद नारायण सिंह एवं शिक्षक डॉ एम एहमान को ‘महर्षि विश्वामित्र सम्मान’, शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले बीपीएससी टॉपर गौरव सिंह एवं बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर संदीप कुमार को ‘वशिष्ठ नारायण सिंह ज्ञान पुरस्कार’, पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले हिंदुस्तान दैनिक के संपादक तीरविजय सिंह एवं प्रभात खबर के संपादक अजय कुमार को ‘भवानी दयाल सन्यासी पुरस्कार’, सैन्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कर्नल राजेश कुमार एवं जनरल एसके सिंह को ‘शहीद ज्योति प्रकाश निराला पुरस्कार’ तथा संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले भरत शर्मा एवं नेहा राठौड़ को ‘विस्मिल्लाह खां पुरुस्कार’ से सम्मानित किया गया. इस दौरान शाहाबाद के इतिहास को लेकर स्मारिका पुस्तक का विमोचन किया गया. इस अवसर पर सांसद सुनील सिंह, गोपाल नारायण सिंह, विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, विजय मंडल, रहमान सर, कृष्णा सिंह ने पुस्तक विमोचन किया. पुस्तक में शाहाबाद के महापुरूषों के साथ प्रसिद्ध व्यंजन व धरोहरों की चर्चा है.

महोत्सव में शाहाबाद से जुड़े तरह-तरह के व्यंजन एवं सांस्कृतिक विरासत के स्टॉल लगाए गए. महोत्सव के समापन के अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने रोहतास गढ़ किले के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा इसके विकास कराने की मांग केंद्र सरकार से की गई. लोगों को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि रोहतासगढ़ किला को विश्व के नक्शे पर पहचान दिलानेे की जरूरत है. आदिवासी समुदाय का प्रमुख त्योहार जन्नी शिकार की शुरुआत रोहतासगढ़ से ही हुआ है. उन्होंने कहा कि शाहाबाद महोत्सव कोई राजनीतिक मंच नहीं है. इसे सभी मिलकर अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि शाहाबाद की धरती वीर सपूतों की धरती रही है. ऐसे में शाहाबाद महोत्सव का आयोजन करके लोगों ने बेहतर काम किया है.

झारखंड के चतरा के सांसद सुनील सिंह ने कहा कि रोहतासगढ़ किला को हम सब मिलकर अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाऐंगे. सारनाथ से गोरों की गाड़ी खुलती है तो गया में ब्रेक लगती है. शाहाबाद में गाड़ी का ब्रेक लगाने पर मजबूर कर देंगे. पाकिस्तान मे रोहतासगढ़ का डम्मी किला है. जो अंतरराष्ट्रीय धरोहर में शामिल है, लेकिन रोहतासगढ़ नहीं शामिल नही है. शाहाबाद के भूमि की कीर्ति हथियार डालना नहीं सीखा है. लड़ते लड़ते मर जाना सीखा है. आज स्थिति ऐसी है कि सड़क बनाना मुश्किल है. शाहाबाद महोत्सव में हर गांव को जोड़ना है. हमें लडाई अपने मान मर्यादा प्रतिष्ठा की लड़नी है. महापुरुषों को हमने जातियों मे बांटना शुरू कर दिया जिसके कारण हम बिखर गए. हमें जातियों के लिए बल्कि शाहाबाद को पहचान दिलाने के लिए लड़ना होगा.

हिन्दुस्तान के कार्यकारी संपादक तीरविजय सिंह ने कहा कि शाहाबाद महोत्सव एक बेहतर पहल है. इसमें शाहाबाद के चारों जिले के गांवों के लोगों को जोड़ने की जरूरत है. उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद दिया. वहीं विधायक विजय मंडल, मुरारी प्रसाद गौतम, विधान पार्षद निवेदिता सिंह, कर्नल राजेश रहमान, रहमान सर, शाहाबाद महोत्सव के आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश कुमार एवं असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार ने भी महोत्सव की महता पर प्रकाश डाला. शाहाबाद महोत्सव को लेकर रोहतास प्रखंड मुख्यालय से लेकर रोहतासगढ़ तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही. डीएम धर्मेन्द्र कुमार व एसपी आशीष भारती के निर्देश पर एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार, रोहतास इंस्पेक्टर राजीव रंजन, नौहट्टा थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, माधुरी कुमारी, विकास कुमार की देखरेख मे रोहतास व नौहट्टा के जंगलों को सील किया गया था. घाटी में पांच किलो मीटर में आठ स्थानों पर एसएसबी के जवान तैनात थे। महोत्सव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त-दुरुस्त दिखी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here