बिक्रमगंज में पुलिस का एक्शन: डकैती और लूट कांड के चार बदमाश गिरफ्तार, तीन थानों में आधा दर्जन मामले हैं दर्ज

प्रेसवार्ता में जानकारी देते बिक्रमगंज के एसडीपीओ

रोहतास में पुलिस ने लूट, डकैती व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का उद्भेदन करते हुए अंतरजिला चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार बाइक और तीन मोबाइल जब्त किया गया है. इनपर दिनारा और नटवार में कुल पांच प्राथमिकी दर्ज हैं. जबकि बक्सर के चक्की ओपी में मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए बिक्रमगंज एसडीपीओ शशि भूषण सिंह ने सोमवार को बताया कि दिनारा एवं नटवार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पिछले दिनों कई जगहों पर कट्टा का भय दिखाकर लोगों से बाइक, मोबाइल और अन्य सामान लूटा था. मामले में एसपी विनीत कुमार ने एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में एसआईटी गठित किया था. जिसमें बिक्रमगंज के पुलिस निरीक्षक देवराज राय, दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार, नटवार थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी, एसआई गुड़िया कुमारी, एसआई पंकज कुमार और डीआईओ की टीम को शामिल किया था.

एसआईटी की टीम ने पारंपरिक एवं तकनीकी अनुसंधान के दौरान अपराधियों का शिनाख्त किया और बक्सर जिला के चक्की से अनुज यादव, राजा यादव, रोहित कुमार और इटाढ़ी थाना के साकिन जलवासी से करण कुमार को गिरफ्तार किया. साथ ही इनलोगों के पास लूटी गई तीन बाइक एवं तीन मोबाइल समेत घटना में प्रयुक्त केटीएम बाइक को जब्त किया गया है.

एसडीपीओ ने बताया कि इन सभी पर दिनारा थाना में तीन, नटवार में दो प्राथमिकी दर्ज है. जबकि चक्की ओपी थाना में मद्य निषेध का मामला दर्ज है. बताया कि उपरोक्त अपराधकर्मियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इस कांड में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस कांड के उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को पुरस्कृत किया गया है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here