बीपीएससी पीटी परीक्षा देकर घर पहुंचने से पहले परीक्षार्थियों को मिली रद्द की खबर, रोहतास में 11774 परीक्षार्थी हुए थे शामिल

प्रश्न पत्र लीक होने के बाद 67वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. परीक्षा से पहले वायरल हुए प्रश्न पत्र की जांच के बाद आयोग ने यह फैसला लिया है. प्रश्नपत्र कहां से लीक हुआ, किसने वायरल किया, इसकी जांच साइबर सेल से कराई जाएगी. प्रश्नपत्र वायरल होने की जांच के लिए बनी कमेटी की रिपोर्ट के बाद अध्यक्ष आरके महाजन ने परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया.

आयोग के संयुत सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र के वायरल होने की जांच साइबर सेल से कराने के लिए डीजीपी बिहार से अनुरोध किया गया है. दरअसल, बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा रविवार 12 बजे से शुरू होनी थी. इससे पहले ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल प्रश्नपत्र को दोपहर 11.49 बजे राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष दिलीप ने मुख्यमंत्री सचिवालय को ईमेल कर दिया. परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों ने भी दावा किया कि वायरल प्रश्नपत्र के सवाल परीक्षा में पूछे गए प्रश्नपत्र से मिल गए हैं.

सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र वायरल होने के बाद बीपीएससी ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई. टीम से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी गई. टीम ने रविवार को ही अपनी रिपोर्ट आयोग के अध्यक्ष को सौंप दी. कमेटी ने प्रश्नपत्र वायरल होने की बात को सही पाया. परीक्षा में पूछे गए सवाल से मिलने की बात कही. वहीं, रोहतास जिले में 35 केंद्रों पर कुल 20 हजार परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिसमें 11774 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि, 8226 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे.

अधिकांश परीक्षार्थी दूसरे जिले से आए थे. परीक्षार्थियों को ठहरने का होटल ना मिलने के कारण उन्हें रेलवे स्टेशन पर ही रात गुजारनी पड़ी. परीक्षा हॉल से निकलते ही सोशल मीडिया के माध्यम से पेपर लीक होने की जानकरी मिलते परीक्षार्थी निराश हो गए. परीक्षार्थी अपने घर लौटने के दौरान रास्ते में ही थे कि पेपर रद्द होने की खबर आ गई. परीक्षार्थी प्रेम कुमार का कहना है कि इतनी दूर की सफर कर हमलोग परीक्षा देने आते है. परीक्षा भी ठीक-ठाक गुजरता है. परीक्षा हॉल से बाहर आते ही पेपर लीक होने की सूचना मिलती है. फिर जैसे ही बस पकड़ने के लिए स्टैंड तक पहुंचे तो पेपर रद्द होने की खबर मिली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here