कोरोना काल में हो रहे पंचायत चुनाव में इस बार चुनाव आयोग ने कई बदलाव किए हैं. पहली बार मतदान और मतगणना का काम साथ-साथ चलता रहेगा. एक चरण का मतदान होने के बाद पहले उसकी मतगणना पूरी होगी, तब दूसरे चरण का मतदान होगा. रोहतास जिला में सभी 10 चरण में 19 प्रखंड के मतदान की मतगणना जिला मुख्यालय में होगी. पंचायत चुनाव को सफल बनाने के लिए रोहतास जिला प्रशासन अलर्ट मूड में चुनाव की तैयारी में जुट गयी है.
राज्य निर्वाचन आयोग से निर्देश मिलने के बाद जिला निर्वाचन आयोग जिला मुख्यालय में सभी प्रखंडों की मतगणना कराने की तैयारी में लग चुकी है. ईवीएम के साथ-साथ बैलट बॉक्स से हुए मतदान की भी मतगणना जिला मुख्यालय में ही होगी. मतगणना कराने के लिए जिला मुख्यालय सासाराम में बाजार समिति तकिया का चयन किया गया है. जहां तिथिवार प्रखंडों के पंचायत चुनाव की मतगणना होगी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (निर्वाचन) सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक इस बार पंचायत चुनाव की जिला मुख्यालय में मतगणना कराने का निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग से मिला है. प्रखंडवार पंचायतों की तिथि अनुसार मतगणना बाजार समिति तकिया में होगी, जिसके लिए दो गोदाम 23 व 29 को चिन्हित कर लिया गया है. आगे की तैयारी की जा रही है. वही पहली बार ईवीएम से मतदान होने के कारण जिला मुख्यालय में मतगणना कराने में आसानी भी होगी.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रोहतास जिला में 33 जिला परिषद, 229 मुखिया, 229 सरपंच, 306 बीडीसी, 3106 वार्ड सदस्य एवं 3106 पंच पद के लिए मतदान होगा. जिसके लिए 3194 मतदान केंद्र बनाए जायेंगे. जिला पार्षद, मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य व पंचायत समिति के लिए मल्टीमीडिया ईवीएम से मतदान होगा, जबकि पंच व सरपंच के लिए मतपत्रों से मतदान होगा. इसके लिए दो मतगणना केंद्र बनाए जायेंगे. एक मतगणना केंद्र में ईवीएम से हुए मतदान की मतगणना होगी, तो दूसरे केंद्र में मतपत्रों की गिनती होगी.
नगर निकायों के क्षेत्र में किए गए परिवर्तन के कारण जिले में 245 के बदले कुल 229 पंचायतों में ही 10 चरणों में मतदान होगा. पहले फेज में दावथ प्रखंड के 132 व संझौली प्रखंड के 84 बूथों पर होगा मतदान. जबकि अंतिम यानि दसवें चरण में करगहर प्रखंड के 286 व राजपुर प्रखंड के 103 बूथों पर मतदान होगा.