रोहतास: एसपी ऑफिस का कर्मी बता जालसाजों ने व्यवसायी से ठगे गहने, जांच में जुटी पुलिस

रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर के समीप शुक्रवार को दिनदहाड़े एक कपड़ा व्यवसायी से ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने एसपी कार्यालय का स्टाफ बताकर ठगी की है. पीड़ित द्वारा इस संबंध में थाने में आवेदन दिया गया है. साथ ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी है.

व्यवसायी गणेश प्रसाद ने अपने आवेदन में कहा है कि वो शुक्रवार को रोज की तरह अपने नील कोठी आवास से स्टेशन रोड दुकान जा रहा था. इसी क्रम में उसके स्कूटर को दो बाइक सवारों ने रोका और अपने को एसपी ऑफिस का स्टाफ बताया और कहा कि सुबह गहने की छीनैती हुई है इसलिए वो सभी लोगों को अपने गहने को उतार कर चलने की हिदायत दे रहे हैं. उन दोनों ने व्यवसायी को भी अपने जेवर उतार लेने को कहा.

व्यवसायी जब अपनी चेन और अंगुठी उतारकर बैग में रख रहा था, तो उनलोगों ने कागज में लपेट बैग में रखने को कहा. उस बीच एक ने उसके हाथ से गहने लेकर उसे कागज में लपेट वापस कर दिया. व्यवसायी ने उस कागज को डिकी में रखा और उसके बाद दुकान आ गया. दुकान पहुंचने के बाद डिक्की खोल कागज निकाला तो देखा कि उसमें गहने की जगह पत्थर के टुकड़े है. उसने रास्ते के दुकानों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज निकाल पुलिस को सौंपा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here