रोहतास के सात थानों में पहुंच वरीय पुलिस पदाधिकारी ने सुनी लोगों की समस्याएं; एसपी ने तिलौथू में समस्याएं सुन दिए निस्तारण के निर्देश

रोहतास जिले में एसपी आशीष भारती की पहल पर आम जनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए अब वरीय पुलिस पदाधिकारी थाना पर उपलब्ध रहेंगे. लोग उक्त अवधि में थाना में ही वरीय पदाधिकारियों से साक्षात्कार कर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं. इसी पहल के तहत गुरुवार को एसपी आशीष भारती स्वयं निर्धारित कार्यक्रम व समय के अनुसार तिलौथू थाना पर पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना तथा निवारण के लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया.

इस दौरान एसपी ने थाना के कांडों एवं कार्यों का भी समीक्षा किया, जिसमें तिलौथू थानाध्यक्ष को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन एवं कार्यों में सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिया गया. एसपी ने अपराध से जुड़े मामलों की फाइल को अपडेट रखने का निर्देश भी दिया. कहा कि लंबित मामलों के अनुसंधान में तेजी लाने व अपराध पर नियंत्रण के लिए नियमित गश्त लगाने की जरूरत है. कांडों के अनुसंधान और विधि व्यवस्था में पुलिस से किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए. सुरक्षा व विधि व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. इस दौरान एएसपी नवजोत सिम्मी भी मौजूद रही.

इसी प्रकार सासाराम मुफ्फसिल थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम संतोष कुमार राय, दिनारा थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज, अकोढ़ीगोला में अंचल पुलिस निरीक्षक डेहरी, नटवार में अंचल पुलिस निरीक्षक बिक्रमगंज, चेनारी में अंचल पुलिस निरीक्षक शिवसागर, परसथुआ में अंचल पुलिस निरीक्षक सासाराम मुफस्सिल द्वारा आम लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके निवारण के लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. एसपी ने कहा कि हम लोगों के आने की सूचना आम लोगों को पहले से ही दे दी गई थी, ताकि उनकी जो समस्याएं हैं, उसके समाधान के लिए एसपी कार्यालय न जाना पड़े. अब स्थानीय थाना परिसर में ही उनकी शिकायतों का निराकरण किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here