रोहतास: 18 वर्षों से फरार नक्सली गिरफ्तार, दर्जनों विस्फोट व नक्सली घटना मामले में पुलिस को थी तलाश

रोहतास जिले के नौहट्टा थाना के डबुआ मोड़ विस्फोट कांड सहित बिहार एवं यूपी के दर्जनों विस्फोट व नक्सली घटना का आरोपी हार्डकोर नक्सली संझाबन चेरो को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नौहट्टा, अमझोर व यदुनाथपुर पुलिस ने संझाबन चेरो को शुक्रवार को यदुनाथपुर क्षेत्र के जंगल में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि आरोपी एरिया कमांडर पर 2003 में डबुआ मोड़ पर बारूदी सुरंग लगाकर पुलिस वाहन को विस्फोट एवं पुलिसकर्मियों पर गोलीबार कर 11 पुलिस कर्मियो की हत्या में शामिल होने तथा कई नक्सली कांडों में शामिल होने का आरोप है. बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सली को रोहतास व कैमूर जिला के अलावे अन्य राज्यों की पुलिस भी तलाश कर रही थी. एसपी ने बताया कि चुटिया, नौहट्टा, इंद्रपूरी और रॉबर्टसगंज (यूपी) में दर्ज मामले में तलाश जारी थी.

एसपी ने कहा कि इसकी गिरफ्तारी से नक्सलियों का मनोबल निश्चित तौर पर गिरेगा. 18 साल से फरार चल रहे उक्त नक्सली के बारे में विस्तृत जानकारी ली जा रही है. नक्सली के गिरफ्तारी की सूचना यूपी पुलिस को दे दी गई है. उन्होंने कि पूछताछ में उक्त नक्सली के द्वारा कई अहम जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि सीमावर्ती राज्यों एवं जिला के अन्य थानों में इसका अन्य आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है. छापेमारी दल में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here