रोहतास में अवैध आरा मिल पर वन विभाग की छापेमारी, मशीन और लकड़ी जब्त

डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में रोहतास वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रद्युम्न गौरव के नेतृत्व में आरा मिल पर छापेमारी की गई. इस दौरान बड़ी मात्रा में कीमती चिरान एवं टिम्बर की लकड़ी जब्त किया गया है. आरा मिल में छापेमारी कर आरा मशीन में लगे सामग्री को जब्त किया गया है.

डीएफओ प्रद्युम्न गौरव ने कहा कि डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में अवैध आरा मशीन चलने की गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि 18 इंच से अधिक ट्रॉली एवं भेन्सा बैठाकर अवैध रूप से आरा मिल का संचालन किया जा रहा था. जिसे बिहार काष्ठ चिरान (विनियमन) अधिनियम 1990 के उल्लंघन के आरोप में जब्त कर लिया गया है उन्होंने बताया कि उक्त आरा मिल से 42 पीस चौकी, लगभग 700 घन मीटर टिम्बर लकड़ी मिश्रित प्रजाति व लगभग 353 घन फीट विभिन्न साईजों में मिश्रित प्रजाति के चिरान लकड़ी को जब्त किया गया है.

इसके अलावे 15 एचपी मोटर के साथ एक सेट ट्रॉली सह आरा मशीन, एक सेट बेंड सी आरा मशीन, दो मोटर, डीजल इंजन दो पिस एवं ट्रॉली खिंचने वाला चेन को जब्त किया गया है. डीएफओ ने कहा कि इस तरह की अवैध संचालन की सूचना अन्य अनुमंडल क्षेत्र में भी मिल रही है, जिस चिन्हित करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि समय-समय पर विभाग द्वारा छापेमारी कर मशीनों को सील किया जाएगा. छापेमारी दल में प्रशिक्षु आईएफएस मनीष कुमार वर्मा, सहायक वन संरक्षक पंकज कुमार, सासाराम वन क्षेत्र पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार शर्मा एवं वनपाल व वनरक्षी मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here