रोहतास में धावा दल ने तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया

सोमवार को रोहतास जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर श्रम संसाधन विभाग डालमियानगर के श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश के अंतर्गत गठित श्रम अधिनियम 1986 एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत गठित धावा दल ने रोहतास प्रखंड मुख्यालय अकबरपुर के होटलों व कपड़ा के दुकानों में छापेमारी किया. जिस दौरान अकबरपुर के अनुपूर्णा ड्रेसेज एवं जूता घर में कार्य कर रहे दो बालक एवं एक बालिका को बाल श्रमिक को पाया. तीनों बाल श्रमिकों को मुक्त कराया.

तीनों बाल श्रमिकों का कोविड-19 का टेस्ट भी कराया गया. उसके बाद इन तीनों बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति सासाराम के समक्ष उपस्थित किया गया. गठित धावा दल में जिले के विभिन्न प्रखंडो में पदस्थापित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी डेहरी प्रकाश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संझौली दुर्गा शंकर प्रसाद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कोचस अजनी कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी तिलौथू मनोहर कुमार, रोहतास थानाध्यक्ष इश्वरचन्द्र सहित पुलिस बल थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here