पौधारोपण में पहले नंबर पर रहा रोहतास, वन भूमि पर लगाए गए 18 लाख से अधिक पौधे

जल-जीवन-हरियाली के तहत मिशन 2.51 का लक्ष्य रोहतास जिले ने हासिल कर लिया है. बीते एक माह में सर्वाधिक 27 लाख पौधे गया जिले में लगाए गए हैं. इसमें रोहतास वन प्रमंडल द्वारा पूरे बिहार में सबसे अधिक 1803250 पौधे वन भूमि पर लगाए गए हैं. साथ ही अन्य सरकारी विभागों, किसानों, आमजनों एवं जीविका दीदी द्वारा 9 लाख अतिरिक्त पौधे लगाए गए हैं. इस प्रकार रोहतास जिले में इस वर्षा काल में कुल मिलाकर 27,50,481 पौधे मिशन 2.51 के अंतर्गत लगाए गए हैं.

पौधारोपण करते रोहतास डीएफओ एवं अन्य
Ad.

जीविका दीदीयों, आँगनबाड़ी केंद्र तथा सरकारी विद्यालयों में विशेष तौर पर फलदार प्रजाति के पौधे वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए. कृषि वानिकी योजना भी किसानों के बीच काफी लोकप्रिय रही.

वहीं, यह अभियान सरकारी योजना व कार्यक्रम न बने और इसके प्रति आमलोगों का लगाव बढ़े, इस उद्देश्य से वन विभाग न्यूनतम कीमत पर सागवान, गम्हार जैसे कीमती पौधे उपलब्ध कराया, ताकि लोग पौधारोपण की सिर्फ औपचारिकता ही पूरी न करें, बल्कि उसकी देखभाल कर पेड़ का शक्ल दे सकें. इसके लिए जिले के हर प्रखंड में चलन्त पौधा बिक्री केन्द्र पौधा लेकर घुमा. कलेक्ट्रेट में भी एक सप्ताह तक वन विभाग के काउंटर पर रियायती दर पर पौधा काउंटर खोला गया था, जहां पौधा खरीदने वालों की भीड़ लगी रही.

इस बारे में रोहतास वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रद्युमन गौरव ने कहा कि जनसहभागिता की जागरूकता और उनके सहयोग से इस लक्ष्य को हासिल किया जा सका है. किसानों के बीच कृषि वानिकी योजना काफी लोकप्रिय रही जिसमें किसानों को पौधारोपण के साथ-साथ आय का साधन भी प्राप्त हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here