सासाराम: समाहरणालय के पास व्यक्ति की मौत, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन; आश्वासन के बाद उठाया गया शव

रोहतास जिला मुख्यालय के समाहरणालय गेट के पास में स्थित डाॅ अंबेडकर की प्रतिमा के पीछे लावारिस लाश मिलने से भड़के भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को समाहरणालय गेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया. नगर आयुक्त के आश्वासन पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने शव को उठने दिया. नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई कर्मियों की गलती है. प्रत्येक दिन उक्त स्थल की सफाई करायी जाती है. सफाई के दौरान मृत व्यक्ति के बारे में जानकारी नहीं दी गई.

कहा कि इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. करीब साढ़े-पांच घंटे बाद शव को उठाया गया. शव को पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उधर भीम आर्मी के जिला प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि बाबा साहेब भीम राव अंबेदकर के समीप शव पड़ा रहना बाबा साहेब का अपमान है.

भीम आर्मी यात्रा कार्यक्रम चला रही है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष समेत जिले के तमाम पदाधिकारी मल्यार्पण करने के लिए बाबा साहेब के प्रतिमा के पास पहुंचे थे. तभी शव पर उनकी नजर पड़ गई. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय गेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त, एसडीपीओ, डीसीएलआर, नगर थानाध्यक्ष एवं सासाराम बीडीओ ने समझा बुझाकर जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here