नोखा: बर्थडे पार्टी में कानून को दिखाया ठेंगा, लॉज संचालक समेत नौ गिरफ्तार

रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र में केशो लॉज में शुक्रवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर लॉज संचालक समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनमें आठ नशे की हालत में पकड़े गए थे. इस दौरान लॉज से पुलिस ने सात पॉकेट शराब बरामद की है.

पुलिस के अनुसार, डेहरी आए लॉज संचालक के एक दोस्त के जन्मदिन के मौके पर वहां विशेष कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें नर्तकी के नृत्य के साथ कुछ लोग शराब के नशे में झूम रहे थे. इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिल गई. पुलिस ने तत्काल लॉज पर छापेमारी कर मौके से संचालक समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्त में ले लिया. लॉज के सामने काफी संख्या मे खड़ी बाइक को जब्त कर पुलिस उन्हें थाने ले आई. हालांकि, सभी के कागजात जांच करने के बाद जुर्माना वसूल कर बाइक लौटा दी गई.

गिरफ्तार किए गए आरोपितों मे लॉज के संचालक जगदीश चंद्र पासवान, डेहरी निवासी सौरभ कुमार, मनीष कुमार रंजन, प्रिंस राज, विशाल कुमार, गौतम कुमार एवं राकेश कुमार शामिल हैं. इनके अलावे रामपुर मौडीहा निवासी अनिल कुमार एवं नोखा निवासी रविशंकर कुमार शामिल हैं. सभी अपने दोस्त के जन्मदिन पर नर्तकी के साथ नशे में डीजे के तेज आवाज पर डांस कर रहे थे, तभी वहां पुलिस पहुंच गई और सभी को गिरफ्तार कर थाना ले गई.

प्रभारी थानाध्यक्ष के मुताबिक इस तरह के बड़े कार्यक्रम की सूचना लॉज संचालक द्वारा पुलिस को नहीं दी गई थी. इस प्रकार का गैर-कानूनी कार्यक्रम लॉज या रेस्टोरेंट में किए जाने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. गिरफ्तार आरोपितों को मेडिकल जांच के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here