रानी कमलापति व जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, सासाराम व डेहरी में भी ठहराव; पितृपक्ष मेला को लेकर रेलवे ने किया ऐलान, देखें टाइम-टेबल

गयाजी में लगने वाले विश्व प्रसद्धि पितृपक्ष मेला को लेकर गया के लिए कई ट्रेनों का परिचालन किया गया है, ताकि लोगों को आने जाने में कोई परेशानी ना हो. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया स्पेशल 28 सितंबर, 03, 08 एवं 13 अक्टूबर को रानी कमलापति से 13.20 बजे खुलकर कर अगले दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकते हुए 80.20 बजे गया पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 01662 गया-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 01, 06 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को गया से 14.15 बजे खुलकर अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकते हुए अगले दिन 10.55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी के दो, थर्ड एसी के 10, स्लीपर क्लास के 04, साधारण श्रेणी के दो एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 20 कोच होंगे. रानी कमलापति और गया के बीच यह स्पेशल ट्रेन विदिशा, गंज बसोदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छेवकी, मर्जािपुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी.

जबकि गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-गया स्पेशल 30 सितंबर, 05 एवं 10 अक्टूबर, 2023 को जबलपुर से 19.45 बजे खुलकर कर अगले दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकते हुए 80.20 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01706 गया-जबलपुर स्पेशल 29 सितंबर, 04, 09 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को गया से 14.15 बजे खुलकर, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम एवं पंडित दीन दयालउपाध्याय जं. पर रुकते हुए अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

उन्होंने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी के दो, थर्ड एसी के 10, स्लीपर श्रेणी के चार, साधारण श्रेणी के दो एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 20 कोच होंगे. बताया कि जबलपुर और गया के बीच यह स्पेशल सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छेवकी, मर्जािपुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी.

वहीं, पितृपक्ष मेला को लेकर 28 सितंबर से 14 अक्टूबर तक अनुग्रह नारायण रोड और चिरैला पौथू के बीच स्थित अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर भी चार जोड़ी ट्रेनों का दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है. जिसमें गाड़ी संख्या 03383/03384 गया-डीडीयू-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03691/03692 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी संख्या 03381/03382 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल एवं गाड़ी संख्या 13305/13306 धनबाद-सासाराम-धनबाद इंटरसिटी पैसेंजर शामिल हैं.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here