नोखा में डीएम ने छठ घाट का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

रोहतास जिले में लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर घाटों पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. नोखा नगर परिषद के गढ़ सूर्यमंदिर छठ घाट एवं नहर के पास छठ घाट पर श्रद्धालुओं के लिए हर जरुरी तैयारियां की जा रही है. जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बुधवार को नोखा गढ़ सूर्यमंदिर छठ घाट पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया. डीएम ने नगर परिषद को निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखें. साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था करना सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी बताया कि छठ घाटों पर कोविड टीकाकरण को लेकर सेशन साइट चलाया जाएगा.  

उन्होंने सभी घाट पर सुरक्षा व्यवस्था, सफाई एवं लाइटिंग की समुचित व्यवस्था, वैरिकेटिंग व गोताखोर के तैनाती को लेकर निर्देश दिए. घाट पर अस्थाई चेंगिंग रूम, शौचालय और पीने के लिए पानी की भी व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दिन मुख्य बाजार में भारी वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगा. डीएम ने मंदिर में भगवान भास्कर का भी दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस स्थल को नगर परिषद के माध्यम से विकास की गति दी जाएगी. इस दौरान उनके साथ एसडीओ मनोज कुमार भी थे. मौके पर छठी तालाब सूर्य मंदिर पूजा कमेटी अध्यक्ष विनय सिंह, सुरेंद्रर सिंह, बबलू कुमार चौरसिया, मंगल सिंह, बैजू कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here