डीएम ने सासाराम के सौंदर्यीकरण का लिया जायजा; नेहरु पार्क, ताराचंडी पार्क व अशोक कन्वेंशन हॉल का होगा सौंदर्यीकरण, खुलेगा ओपन जिम

सासाराम में नेहरु पार्क का निरीक्षण करते डीएम

सासाराम शहर का सौंदर्यीकरण एवं दो पल सुकून से बिताने के लिए सुंदर पार्क बनाने का सपना जल्द पूरा होने वाला है. इसे लेकर डीएम सह नगर निगम के प्रशासक धर्मेन्द्र कुमार ने डीडीसी सह नगर आयुक्त शेखर आनंद के साथ सासाराम शहर का निरीक्षण किया. उन्होंने सासाराम शहर के सौंदर्यीकरण का जायजा भी लिया. डीएम ने नेहरू पार्क का जायजा लिया. पार्क को नगर का मुख्य रिक्रिएशन प्लेस बनाने के लिए पार्क परिसर में वाकिंग ट्रैक, ओपन जिम, सौंदर्यीकरण आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया.

उन्होंने मां ताराचंडी धाम के समीप स्थित पार्क एवं धाम के पृष्ठवर्ती पथों के सौंदर्यीकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण में क्रम में डीएम सासाराम शहर के पुराने थाने के समीप स्थित अशोक कन्वेंशन हॉल भी पहुंचे. जहां पर उन्होंने कन्वेंशन हॉल का आकार बढ़ाने के साथ-साथ सौंदर्यीकरण का निर्देश दिया. डीएम ने शेरशाह के मक़बरा के आसपास के क्षेत्रों का अतिक्रमण हटने के पश्चात सौंदर्यीकरण का भी विस्तृत निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. फजलगंज इलाके में अवस्थित दुर्गा कुंड का भ्रमण कर उस स्थान के सौंदर्यीकरण का निर्देश दिए.

डीएम ने भ्रमण एवं मुआयने के क्रम में समस्त सासाराम नगरवासियों से भी अपील की कि सासाराम एक पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व का शहर है. इसे साफ-सुथरा, अतिक्रमण-मुक्त, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने तथा उक्त सौंदर्य को निरंतर मेन्टेन रखने के लिए सभी नगरवासियों विशेषकर युवाओं को आगे आना होगा तभी राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयास सार्थक और सफल होंगे. निरीक्षण के दौरान एसडीएम मनोज कुमार, विभिन्न कार्यपालक अभियंता समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here