रोहतास में ड्यूटी करते हुए नौ सिपाहियों ने लगाई लंबी छलांग, बन गए दरोगा, पुलिस पाठशाला के छह अन्य विद्यार्थी भी बने दरोगा; एसपी ने सभी को किया सम्मानित

लगन और कड़ी मेहनत की बदौलत किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. अगर लक्ष्य को एक बार निर्धारित कर लिया जाए तो किसी भी मुकाम को हासिल करना मुमकिन हो जाएगा. ऐसा ही कुछ कर गुजरने का रोहतास पुलिस में पदस्थापित और प्रशिक्षु सिपाहियों ने कर दिखाया.

रोहतास एसपी आशीष भारती के पहल पर पुलिस केंद्र डेहरी में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए संचालित निःशुल्क पुलिस पाठशाला में प्रशिक्षित सात महिला पुलिस समेत 9 महिलाएं अंतिम रूप से दरोगा परीक्षा में चयनित हुई हैं. जिसमें महिला सिपाही रूबी कुमारी, रिमा कुमारी, निशी कुमारी, राखी कुमारी, सपना कुमारी, प्रिया कुमारी, नारायणी शिवम शामिल हैं. जबकि इन्द्रपुरी की निवासी श्वेता कुमारी एवं पूनम कुमारी पुलिस केंद्र डेहरी में छात्राएं हैं, जो पुलिस केंद्र डेहरी में संचालित निःशुल्क पुलिस पाठशाला में प्रशिक्षण प्राप्त की हैं.

इनके अलावे सिपाही रंजीत कुमार और आनंद किशोर पासावन भी अंतिम रूप से दरोगा परीक्षा में चयनित हुए हैं. जबकि पुलिस केंद्र डेहरी में ही प्रशिक्षण लेने वाले जिले के अन्य पुरूष अभ्यर्थी न्यू डिलीयां के प्रमोद कुमार, अमरा के परमेश कुमार, अकोढ़ीगोला के मनीष कुमार सिंह एवं तिलौथू के मुन्ना कुमार भी दारोगा के परीक्षा में सफल हुए हैं. उल्लेखनीय है कि रोहतास पुलिस द्वारा निःशुल्क पुलिस पाठशाला के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रशिक्षण दी जाती है. इस प्रशिक्षण में जिले के कोई भी छात्र-छात्रा नामांकन करा सकते हैं.

वहीं, दरोगा बने सभी सिपाहियों व निशुल्क प्रशिक्षण के अन्य सफल प्रतिभागियों को शुक्रवार को एसपी आशीष भारती ने अपने कार्यालय में सम्मानित किया.इस दौरान एसपी ने इन सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए समाज के रक्षक के तौर पर बेहतर कार्य करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि लगातार मेहनत का नतीजा सामने आया है, जिससे इस परीक्षा में सफलता सभी को मिली है. चयनित दरोगा अपने नए पद पर सही तरीके से दायित्व का निर्वहन कर बिहार पुलिस का नाम रोशन करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here