रोहतास: लू लगने से 29 भेड़ों की मौत, 175 बीमार; गांव पहुंची पशुपालन विभाग की टीम कर रही इलाज

रोहतास जिले के नोखा प्रखंड के चनकी पंचायत के एघरा गांव में लू लगने से 29 भेड़ों की मौत हो गई. जबकि 175 भेड़ों का इलाज जारी है. लू एवं गर्मी के कारण एक-एक कर भेड़ मरने लगी, तब पशुपालकों में हड़कंप मच गया. पशुपालन विभाग को सूचना दी गई. इसके बाद बुधवार को मौके पर पहुंची टीम भेड़ों का इलाज कर रही है.

सोतवा पंचायत समिति सदस्य अजय पाल ने बताया कि एघरा गांव में लू लगने से 29 भेड़ की मौत हो गई, सभी भेड़ बीमार थे. स्थानीय पशुपालन विभाग को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद इसकी सूचना नोखा पशुपालन विभाग को दी गई. जहां पर पशुपालन विभाग के डॉक्टर के निर्देश पर पशुपालन कर्मी अभिनव कुमार गांव पहुंच कर भेड़ों का इलाज शुरू किया. जहां जांच के दौरान लू लगने की बात बताई जा रही है. इलाज के दौरान बीमार 175 भेड़ों को को इंजेक्शन दिया गया है. पीड़ित सभी भेड़ राजेंद्र पाल के बताए जाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here