काराकाट लोकसभा क्षेत्र से स्क्रूटिनी के बाद 14 प्रत्याशी मैदान में, 13 का नामांकन रिजेक्ट; नाम वापसी 17 तक

काराकाट लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को पूरी हो गई। जांच के बाद अब सिर्फ 14 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। 27 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था, जिसमें से 13 का पर्चा रिजेक्ट कर दिया गया। प्रेक्षक की उपस्थिति में रोहतास के निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार के नेतृत्व में प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की गहनता से आयोग के स्तर पर निर्धारित बिंदुओं पर स्क्रूटिनी की गई। अब 17 मई तक नाम वापसी होगी। इसके बाद उन उम्मीदवारों की स्थिति साफ होगी, जिनके बीच मुकाबला होगा।

जिनका नामांकन पत्र स्वीकृत हुआ है, उसमें निर्दलीय पवन कुमार सिंह, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के प्रयाग पासवान, एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेन्द्र कुशवाहा, निर्दलीय इंद्र राज रौशन, इंडिया गठबंधन समर्थित सीपीआई माले के राजा राम सिंह, बसपा के धीरज कुमार सिंह, भारतीय आम आवाम पार्टी के अवधेश पासवान, राष्ट्र सेवा दल के प्रदीप कुमार जोशी, जन जनवादी पार्टी के विकाश विनायक, अखिल हिंद फारवर्ड ब्लॉक(क्रांतिकारी) के राजेश्वर पासवान, एआईएमआईएम की प्रियंका प्रसाद, निर्दलीय प्रतिमा देवी, पीप्लस पार्टी आफ इंडिया के अजित कुमार सिंह एवं निर्दलीय राजा राम सिंह शामिल हैं।

जिनके नामांकन पत्र रिजेक्ट किए गए हैं, उनमें निर्दलीय जनक दास सोना, निर्दलीय सनोज कुमार चंद्रवंशी, निर्दलीय अजय कुमार पांडेय, जनतंत्र आवाज पार्टी के राधेश्याम शर्मा, कर्पूरी जनता दल के भीम राम, निर्दलीय किरण प्रभाकर, निर्दलीय संतोष कुमार, राष्ट्रीय जनसंभवना पार्टी के शशिकांत गुप्ता, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी(सत्य) के प्रिंस कुमार सिंह, निर्दलीय उपेंद्र शर्मा, सर्वलोखित समाज पार्टी के संजय प्रसाद, निर्दलीय कृष्णा कुमार एवं निर्दलीय बिनोद प्रसाद चौधरी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here