सासाराम: एसपी जैन कॉलेज में आयोजित हुआ पूर्ववर्ती छात्र समागम, कई पीढ़ी के लोगों ने पुरानी यादों को किया तरोताजा

रोहतास के सबसे पुराने महाविद्यालय एसपी जैन कॉलेज में बुधवार को पूर्ववर्ती छात्र समागम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम रामेश्वर सिंह सभागार में किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में दूर-दूर क्षेत्रों में पदस्थापित कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों ने भागीदारी की और अपने कॉलेज के दिनों को याद किया. कॉलेज प्रबंधन की तरफ से पूर्ववर्ती छात्रों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ अजय कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. पूर्ववर्ती छात्रों को पुष्प माला व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ गुरुचरण सिंह ने कॉलेज के 70 साल के शैक्षणिक इतिहास पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम को संयोजक पत्रकार अखिलेश कुमार ने संबोधित किया. आयोजन को सफल बनाने में अखिलेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही. समागम में आए पूर्ववर्ती छात्रों ने कॉलेज के पुराने दिनों को याद करते हुए कॉलेज प्रशासन का आभार जताया.

कार्यक्रम का संचालन पूर्ववर्ती छात्र संगठन के सचिव एवं अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ रौशन कुमार ने किया. कार्यक्रम के आयोजन में कॉलेज के प्रोफेसर डॉ मृत्युंजय सिंह, डॉ एनामुल हक, डॉ अनुज कुमार, शोधार्थी राज कुमार, संघ के कोषाध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कार्यक्रम को पूर्ववर्ती छात्र कुमार विनोद सिंह, सुरेंद्र सिंह डीएसपी, भूपेंद्र नारायण सिंह ने भी संबोधित किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here