सासाराम के रास्ते शालीमार से गोरखपुर तक होली स्‍पेशल ट्रेन की घोषणा, जानें समय सारिणी

होली के अवसर यात्रियों की सुविधा की सुविधा को देखते हुए शालीमार से गोरखपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार-झारखंड के काफी संख्या में लोग अन्य प्रदेशों में रहते हैं. उन लोगों को होली पर्व पर अपने घर आने के लिए होली स्पेशल ट्रेन की सुविधा बहाल की गई है.

जिसमें गाड़ी संख्या 02883 शालीमार-गोरखपुर होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 16 मार्च को शालीमार से रात 08.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन शाम 05.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में 02884 गोरखपुर-शालीमार होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 20 मार्च को गोरखपुर से दिन में 01.15 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन सुबह में 09.30 बजे शालीमार पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, भोजूडीह, गोमो, कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, मउ, भटनी, देवरिया सदर स्टेशनों पर रूकेगी.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि होली में यात्री सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल निरंतर चौकसी बरत रहे हैं. मोबाईल द्वारा यूटीएस टिकट प्राप्त करने संबंधी उद्घोषण सुनिश्चित की जा रही है.यात्रा टिकट प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए 16 मार्च से 23 मार्च तक पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, धनबाद पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., गया, सासाराम सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here