रोहतास में प्रभातफेरी से होगा बिहार दिवस का आगाज, विज्ञान व खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया जाएगा सम्मानित; शाम में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

बिहार दिवस को लेकर 22 मार्च को रोहतास जिले में भी कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सरकारी स्तर के अलाव निजी स्तर व समाजिक संगठनों द्वारा भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वहीं विद्यालयों में भी बिहार दिवस के उपलक्ष में प्रतियोगिता आयोजित होगी. सरकारी कार्यालयों को भी सजाया जा रहा है. जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम फजलगंज स्टेडियम में आयोजित किया गया है.

डीडीसी शेखर आनंद ने बताया कि जिले में बुधवार सुबह में सात बजे सासाराम रेलवे स्टेशन से न्यू स्टेडियम फजलगंज तक प्रभात फेरी से बिहार दिवस का आगाज होगा. इसमें प्रशासनिक अधिकारी से लेकर आम शहरवासी शामिल होंगे. इसके बाद सुबह 07.30 बजे फजलगंज स्टेडियम सासाराम में डीएम धर्मेंद्र कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर सुबह के कार्यक्रम का शुरुआत होगा. जिसके बाद बिहार गौरव गान व प्रार्थना गीत, कला जत्था की प्रस्तुती, खेल-कूद व मनोरंजक स्पर्धा तथा विज्ञान एवं खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम होगा.

वहीं इसी दिन संध्या 6.00 बजे से न्यू स्टेडियम फजलगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम गायिका मनीषा कर्माकर, शिखा सिंह एवं सूर्यप्रताप सावन समेत अन्य स्थानीय कलाकारों गीत-संगीत व लोकगीत से अपनी जलवा को बिखेरेंगे. संध्या कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में एक साथ जानकारी दी जाएगी. साथ ही खाद्य पदार्थों व हस्तशिल्प से जुड़े स्टॉल भी लगाए जाएंगे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here