बिहार में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है और आज से आचार संहिता भी लागू हो गई है. 24 सितंबर को प्रथम चरण, 29 सितंबर को दूसरे चरण, 8 अक्टूबर को तीसरे चरण, 20 अक्टूबर को चौथे चरण, 24 अक्टूबर को पांचवें चरण, 3 नवंबर को छठे चरण, 15 नवंबर को सातवें चरण, 24 नवंबर को आठवें चरण, 29 नवंबर को नौवें चरण, 8 दिसंबर दसवें चरण और 12 दिसंबर को ग्यारवें चरण का मतदान होगा. हालांकि रोहतास जिले में 19 प्रखंडों के लिए 10 चरणों में वोट डाले जाएंगे.
रोहतास में पहले चरण में दावथ एवं संझौली प्रखंड में, दूसरे चरण में रोहतास एवं नौहट्टा प्रखंड, तीसरे चरण में काराकाट प्रखंड, चौथे चरण में सासाराम एवं तिलौथू प्रखंड, पांचवें चरण में बिक्रमगंज एवं अकोढ़ीगोला प्रखंड, छठे चरण में नोखा एवं नासरीगंज प्रखंड, सातवें चरण में शिवसागर एवं चेनारी प्रखंड, आठवें चरण में कोचस एवं डेहरी प्रखंड, नौवें चरण में दिनारा एवं सूर्यपुरा प्रखंड और दसवें चरण में करगहर एवं राजपुर प्रखंड में मतदान होगा.
रोहतास में नए सिरे से नगर निकाय के गठन होने के बाद सात प्रखंडों के 16 पंचायतों का अस्तित्व पूर्ण रूप समाप्त हो गया है. वहीं तीन पंचायत आंशिक रूप से इन निकायों के हिस्सा हो गए हैं. कुल मिलाकर पिछले चुनाव के बाद इस बार 19 पंचायत पंचायती राज व्यवस्था से बाहर हो गए हैं. इस वजह से यहां के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच चुनाव से वंचित हो गए हैं. अब 245 के बदले कुल 229 पंचायतों में ही मतदान होगा. जिसमें अकोढ़ीगोला प्रखंड में 11 पंचायतों, डिहरी में 13, तिलौथू में 11, रोहतास में 8, नौहट्टा में 11, सासाराम में 10, कोचस में 14, करगहर में 20, शिवसागर में 15, चेनारी में 11, नोखा में 13, बिक्रमगंज में 12, संझौली में 6, काराकाट में 19, राजपुर में 8, नासरीगंज में 12, दिनारा में 21, दावथ में 9 तथा सूर्यपुरा में 5 पंचायतों में ही मतदान होगा.
अब जिले में 33 जिला परिषद, 229 मुखिया, 229 सरपंच एवं 306 बीडीसी पद के लिए मतदान होगा. जिसके लिए 3194 मतदान केंद्र बनाए गए है. चुनाव कार्य में 20 हजार से भी अधिक चुनावकर्मी लगाए जाने की संभावना है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार ईवीएम व दो मतपेटी होने के कारण दो मतदान केंद्र पर एक पीसीसीपी बनाया जाएगा. इसके अतिरिक्त पंचायत स्तर पर मतदान के दिन खराब ईवीएम को बदलने के लिए एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक कर्मी की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत के छह पदों पर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल करने का भी विकल्प दिया है. आयोग के अनुसार जो उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल करना चाहते हैं उनको राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. कार्यालय आकर नामांकन दाखिल करने के लिए भी प्रत्याशियों को आयोग की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा. इस बार नामांकन के समय प्रत्याशियों द्वारा बैंड बाजे के प्रयोग पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी. वहीं डीएम धर्मेंद्र कुमार ने पंचायत चुनाव को ले 18 कोषांगों का गठन कर संबंधित अधिकारियों को टास्क सौंप दिया है. चुनाव की तैयारियों मूर्त रूप देने के लिए 25 अगस्त को जिले के सभी बीडीओ एसडीएम व निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है.