रोहतास: सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत, शादी में शामिल होने आया था ससुराल

रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र में बभनौल अड्डा स्थित नहर पर सोमवार शाम सड़क हादसा में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति जख्मी हो गया. मृतक की पहचान बक्सर के सिकरौल थाना के बेलहरी ग्राम निवासी 42 वर्षीय कमलेश राम के रूप में की गई है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दावथ थाना क्षेत्र के डिलिया निवासी मुखिया राम की बेटी की आज शादी है. इसी शादी समारोह में भाग लेने के लिए उनके बड़े दामाद कमलेश राम आए हुए थे. सोमवार की शाम वे अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर बभनौल अड्डा की ओर किसी काम से जा रहे थे. तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर कोआथ बांग्ला नहर पुल में जबरदस्त टक्कर मार दी.

जिससे घटनास्थल पर ही बाइक चालक कमलेश राम ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ बाइक सवार युवक नहर में गिर कर जख्मी हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वही सड़क दुर्घटना में मौत के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Leave a Reply