रोहतास में बाइक सवार अपराधियों ने गैस एजेंसी संचालक को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज; जांच में जुटी पुलिस

रोहतास के संझौली थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने गैस एजेंसी संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल गैस एजेंसी मालिक को बिक्रमगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर बिक्रमगंज एसडीपीओ शशिभूषण सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. दिनदहाड़े गैस एजेंसी संचालक को गोली मारने की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल हैं.

घटना के बारे में बताया जाता है कि संझौली के सासाराम-आरा स्टेट हाइवे पर स्थित राम अवतार इण्डेन ग्रामीण वितरण गैस एजेंसी के संचालक वीर बहादुर सिंह अपने एजेंसी से निकलकर बाइक से संझौली अपने घर की तरफ जा रहे थे, तभी सफेद अपाचे बाइक पर सवार दो लोग वहां पहुंचे और उनके बाइक में बाइक सटाकर उनपर फायरिंग करने लगे. अचानक हमले में बहादुर सिंह ने भागने की कोशिश की, लेकिन एक गोली उनके पेट में जा लगी और वह घायल हो गिर पड़े.

गोली की आवाज सुन एजेंसी के कर्मी बाहर आए तो देखा कि बहादुर सिंह घायल हो जमीन पर गिरे हैं. आनन-फानन में एबुंलेंस बुलाकर घायल एजेंसी संचालक को बिक्रमगंज ले जाया गया है, जहां इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जांच की. लोगों में दिनदहाड़े गोली मारे जाने की घटना को ले भारी आक्रोश हैं. लोग कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं.

Leave a Reply