कोरोना संक्रमण के बढ़ते देखते हुए सरकार द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन के तहत सभी तरह के शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश निर्गत किया गया है. लेकिन डेहरी में कई कोचिंग व निजी विद्यालय हैं, जो प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर संचालित हो रहे हैं.
सोमवार की रात में साइबर समानी व्हाट्सएप ग्रुप पर कई लोगों ने लिखित शिकायत करके कहा कि शहर के कई गलियों में अभी कोचिंग चल रहे हैं. जहां बिना मास्क के बच्चे पढ़ने आते हैं. सूचना पर मंगलवार को धावा दल ने छापा मारकर डेहरी शहर के वार्ड नंबर 35 में आईडिल साइंस कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है. निरीक्षण के दौरान उक्त कोचिंग खुला पाया गया और मौके पर पढ़ाई करते बच्चे भी पाए गए.