तुतला भवानी कुंड में डूबे एयरफोर्स के सार्जेंट का शव चौथे दिन हुआ बरामद

रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र में स्थित पयर्टन स्थल तुतला भवानी के जल कुंड में बुधवार को डूबे एक युवक का शव रविवार सुबह कुंड से बरामद किया गया. एनडीआएफ की टीम ने लगातार प्रयास से 80 घंटे बाद युवक का शव बरामद किया. मृतक जिले के कच्छवा थाना क्षेत्र के सोहदना गांव के विनोद शर्मा है.

बताते हैं कि मृतक एयर फोर्स स्टेशन बरेली में सार्जेंट के पोस्ट पर तैनात था. तिलौथू सीओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. ज्ञात हो कि मृतक गत बुधवार 9 नवंबर 2022 को दोस्तों के साथ तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल आया था. दोस्तों के साथ कुंड में स्नान कर रहा था, इसी क्रम में वह डेंजर जोन में चला गया और डूब गया.

वन विभाग का कहना है कि तुतला भवानी कुंड में सीमित स्थान के बाद डेंजर जोन का बोर्ड लगाया है. इसके साथ ही जहां से डेंजर जोन शुरू होता है वहां सीकड़ भी लगाया है. बोर्ड पर चेतावनी लिखी गई है कि आगे खतरा है. विभाग ने लोगों से अपील किया कि कुंड में बैरिकेडिंग से आगे नहीं जाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here