रोहतास में BSAP शूटिंग प्रतियोगिता का डीजी ने किया उद्घाटन, राज्यभर से आए 1021 निशानेबाज ले रहे हैं भाग

रोहतास जिले के बिविसपु-दो डेहरी में शुक्रवार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार विशेष सशष्त्र पुलिस के महानिदेशक डीजी एके अंबेडकर के द्वारा गुब्बारें आकाश में छोड़ कर किया गया. इसके बाद शांति के प्रतीक कबूतर छोड़े गए. स्वागत भाषण में बिहार सैन्य पुलिस केंद्रीय मंडल डीआईजी गरिमा मल्लिक ने सभी प्रतियोगियों को शुभमानाएं दी.

डीजी एके अंबेडकर ने कहा कि बीएसएपी के लिए शूटिंग प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय आयोजन गौरव का पल है. उन्होंने कहा कि कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभागियों में उत्साह का समारोह है. इससे खुद को निहारने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि अनुशासन वाला जीवन पूरे समाज के लिए एक उदाहरण बनाता है. कर्तव्य पालन से पीछे न हटे. उन्होंने प्रतिभागियों को कहा कि खेल भावना के साथ खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है. उन्होंने 1998 में एसपी रहने के दौरान को याद किया. इस मैदान में सिपाहियों की नियुक्ति किया था.

उन्होंने कहा कि जब वे यहां शाहाबाद रेंज डीआईजी थे तब पूर्व डीजीपी अभ्यानंद ने 2008 में यहां शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया था. आज पुनः शूटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन करने शाहाबाद आने का बहाना मिला. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. कहा कि उस वक्त महिलाओं की सहभागिता इतनी नहीं थी. हमारे राज्य के लिए गौरव की बात है कि आज पूरे देश के सभी राज्यों से ज्यादा हमारे राज्य की पुलिस में महिलाओं की भागीदारी 22 प्रतिशत से अधिक है. मौके पर बिहार सैन्य पुलिस की डीआईजी उतरी दलजीत सिंह, शाहाबाद रेंज के डीआईजी छत्रनिल सिंह, एसपी आशीष भारती, बीएसएपी-दो समादेष्टा स्वाप्ना जी मेश्राम, एएसपी नवजोत सिम्मी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे.

बता दें कि 3 दिसंबर से 11 दिसंबर तक होने वाले इस सच्चिदानंद अखौरी बिहार विशेष ससस्त्र पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता में राज्य भर से आईं 22 टीमें भाग ले रही हैं. 22 टीमों 1021 निशानेबाज टारगेट पर निशाना साधेंगे, जिसमें 128 महिला प्रतियोगी भी होगी. सात साल बाद इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, गत प्रतियोगिता 2015 में आयोजित की गई थी. जो शूटिंग प्रतियोगिताएं होंगी, उनमें राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में कुल पांच अभ्यास होंगे. प्रत्येक अभ्यास में प्रत्येक वाहिनी से दो-दो प्रतियोगी भाग लेंगे.

इसी प्रकार रिवाल्वर पिस्टल प्रतियोगिता में चार अभ्यास होंगे. इसमें 15 मीटर पोजीशनए 25 मीटर से फायर पोजीशनए 40 मीटर अटैक पोजीशनए 50 मीटर स्नैप लाइन पोजीशन का प्रतियोगिता होगी. स्टेन गनए कारवाइन प्रतियोगिता में प्रत्येक वाहिनी से दो खिलाड़ी किसी भी रैंक के भाग लेंगे. इसमें 25 मीटर बैटल कोच पोजिशनए 40 मीटर स्टैंडिंग पोजिशनए 50 मीटर नीलिंग पोजीशनए 50 मीटर प्रोन पोजीशन का प्रतियोगिता होगा. जबकि एलएमजी प्रतियोगिता में प्रत्येक वाहिनी से एक इंस्पेक्टर या एक सब इंस्पेक्टर, एक हवलदार व एक सिपाही कुल तीन खिलाड़ी भाग लेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here