रोहतास में युवा उत्सव का आयोजन: कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन, वादन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, युवा कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा

रोहतास में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना एवं जिला प्रशासन रोहतास के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय युवा उत्सव-2023 का आयोजन गुरुवार को सासाराम के फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल में किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम धर्मेंद्र कुमार, डीडीसी शेखर आनदं एवं उपस्थित वरीय पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

युवा उत्सव में चयनित प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. जिलास्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में समूह लोक नृत्य, लोक संगीत, लघु नाटक, शास्त्रीय वाद्य वादन, हारमोनियम वादन, शास्त्रीय नृत्य, वक्तृता, चित्रकला, मूर्ति कला, हस्तशिल्प व छायाचित्र विद्याओं में प्रतियोगिता करायी गई.

डीएम ने कहा कि जिला युवा उत्सव कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य युवाओं में अंतर्निहित कलात्मक क्षमता को उजागर करते हुए उन्हें वृहद मंच उपलब्ध कराना तथा उनकी इस क्षमता को प्रोत्साहित करना है. जिलास्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम से चयनित प्रथम स्थान प्राप्त कलाकार व दल कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे.

राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन सारण जिला में होना है. उक्त कार्यक्रम में एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सौरभ आलोक, सामान्य शाखा प्रभारी नेहा कुमार एवं अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here