रोहतास: 14 अक्टूबर को होगा जिला युवा उत्सव, दिखेगा भारतीय संस्कृति व लोक परंपरा का संगम; 15 से 35 आयुवर्ग वाले युवा कलाकार ले सकेंगे भाग

रोहतास जिले में 14 अक्टूबर को जिला युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा. युवा महोत्सव जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर हेतु प्रतियोगिता वर्ग का मापदंड निर्धारित है. इसका निर्धारण राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए भारत सरकार से किया गया है. जिसमें भारतीय संस्कृति व लोक परंपराओं के साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत का अनूठा संगम देखने को मिलेगा. आयोजन को लेकर डीएम धर्मेंद्र कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें आयोजन की रणनीति तैयार की गई. समिति सदस्यों को दायित्व भी सौंपा गया.

डीएम के मुताबिक युवा उत्सव में 15 से 35 आयुवर्ग के युवा कलाकार ही भाग लेंगे. बताया कि समूह गायन, संगत, समूह लोक, नृत्य संगत, नृत्य एवं गायन, पारंपरिक वाद्य वादन, एकांकी-नाटक, भाषा, हिन्दी, शास्त्रीय नृत्य (कत्थक, ओडिसी, भरत नाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी) प्रस्तुती एकल होगी. इसके अलावा शास्त्रीय गायन एकल प्रस्तुति (हिन्दुस्तानी व कर्नाटकी शैली), शास्त्रीय वादन एकल, सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, मृदंगम (पखावज को छोड़कर), हारमोनियम वादन (सुगम), वक्तृता (हिन्दी या अंग्रेजी) विधा में कलाकार भाग लेंगे. सभी विधाओं के लिए अलग-अलग कलाकारों की संख्या निर्धारित है.

कहा कि जिला युवा उत्सव का आयोजन 14 अक्टूबर को सासाराम के मल्टीपर्पस हॉल में किया जाएगा. विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को उत्सव में कलाकारों एवं युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित कराने को लेकर प्रचार-प्रसार वाट्सएप ग्रुप एवं सोशल मीडिया से करने का निर्देश दिया गया है. नजारत उप समाहर्ता, डीईओ, बीडीओ के सहयोग से व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से युवाओं को जानकारी देने के लिए निर्दिशत किया गया है. महोत्सव के सफल बनाने में सासाराम एसडीएम, नजारत व उपसमाहर्ता, डीईओ व विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को सदस्य के रूप में नामित किया गया है.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here