रोहतास: राजद नेता के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस; अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मिलने पहुंचे

रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के हथिनी गांव में राजद नेता के घर के बाहर रविवार की रात 12 राउंड फायरिंग की गई है. मौके से पुलिस ने 10 खोखे बरामद किए हैं.

राजद नेता आशुतोष सिंह ने सोमवार को बताया कि अचानक उनके घर के बाहर गोली चलने की आवाज सुनते ही पत्नी बाहर निकली, फिर मैं भी निकला. उन्होंने बताया कि हम लोगों के ऊपर भी गोली चलाई तो हम लोग छिप गए. तीन अपराधी नकाब पहनकर बाइक से आए थे. फायरिंग करने के बाद वो लोग भागने लगे तो गांव वालों ने उनको रोकने की कोशिश की.

इस दौरान उनकी भिड़ंत भी हुई, लेकिन वे हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. फायरिंग में राजद नेता के घर पर लगी सोलर प्लेट व छज्जा डैमेज हुआ है. गेट पर गोली के निशान हैं. घटना के चंद मिनट पहले ही वे गांव में एक व्यक्ति की मौत के बाद मातमपुर्सी से वापस लौटे थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. मौके से कई खोखे भी मिले हैं.

आशुतोष सिंह ने बताया कि उनके आवास के गेट पर मरम्मत का काम चल रहा था. वहां लगे सीसीटीवी को फिलहाल हटा लिया गया था. इसलिए घटना का कोई फुटेज नहीं है. पीड़ित ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. नोखा थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर गई थी.

बताया कि मौके से खाली खोखे बरामद हुए हैं. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, घटना के बाद सोमवार की रात में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने राजद नेता आशुतोष सिंह के घर पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया.

Ad*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here