रोहतास: दो मंजिला दुकान व गोदाम में अचानक लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख

रोहतास जिले के रोहतास थाना क्षेत्र के तुंबा बाजार में स्थित रमेश साह की दुकान में लगी भीषण आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. घटना मंगलवार की आधी रात की बतायी जा रही है. घटना में लगभग चालीस लाख के समान जलकर राख होने की बात कही जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग कैसे लगी या नहीं पता चल सका है. बताते हैं कि दो मंजिला भवन में उक्त व्यवसायी का दुकान एवं गोदाम दोनों था. दुकान में के तीन भाग थे, एक श्रृंगार सामग्री की दुकान थी, दूसरी जूता चप्पल की एवं तीसरी जनरल स्टोर की इुकान थी. तीनों दुकान नीचे थे, जिनके गोदाम पहले मंलि पर थे.

पहले नीचे से दुकान में आग लगी फिर गोदाम तक फैल गई. दुकान में आग लगने की सूचना आस-पास के लोगों ने व्यवसायी एवं पुलिस को दी. सूचना पाते ही व्यवसायी मौके पर पहुंचा. फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक अंदर सबकुछ जलकर राख हो चुका था.

Leave a Reply