बिक्रमगंज में कल क्रॉस कंट्री रेस, राज्यभर से आए सौकड़ों धावक ले रहे भाग, पुष्प वर्षा से होगा स्वागत; डेढ़ घंटे तक थम जायेगा वाहनों का पहिया

बिहार एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा 25 दिसंबर को रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल मुख्यालय के इंटर स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिक्रमगंज में 33 वीं राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री रोड रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जहां कई राष्ट्रीय धावकों का जमावड़ा लगेगा. क्रॉस कंट्री रेस की शुरुआत बिक्रमगंज के इंटर कॉलेज से शुरु होगा और शिवपुर स्थित साई बीएड एंड डीएलएड कॉलेज तक पहुंचेगा. इस क्रम में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे महाबीर मंदिर से लेकर साई बीएड एंड डीएलएड कॉलेज तक जगह जगह पर खड़े हो धावकों पर पुष्प वर्षा के साथ ताली बजा उनके हिम्मत बढ़ाएंगे.

इसे लेकर एथलेटिक्स संघ और बिक्रमगंज अनुमंडल प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. रविवार को बिक्रमगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर बड़े व छोटे वाहनों का सुबह 7 बजे से 8.30 बजे तक रफ्तार थम जाएगा. एसडीएम उपेंद्र पाल, एथलेटिक्स संघ के जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, एथलेटिक्स संघ के जिला सचिव सह शिवपुर पंचायत की मुखिया श्वेता सिंह ने कार्यक्रम से संबधित सभी जानकारी दी. अनुमंडल प्रशासन व एथलेटिक्स संघ ने शहरवासियों से अपील की है कि बिक्रमगंज में इस तरह के कार्यक्रम बिक्रमगंज में पहली बार हो रहा है. धावकों को हौसले को अफ़जाई करने के लिए सड़क किनारे खड़े हो हिम्मत बढ़ाए.

बिक्रमगंज एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि बिहार के सभी जिलों से चार सौ धावक शनिवार देर शाम तक बिक्रमगंज पहुंच जाएंगे. उन लोगो को ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था अनुमंडल प्रशासन, एथलेटिक्स संघ, नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है. प्रशासन स्तर पर भोजपुर प्रशासन से ट्रैफिक को लेकर बात हो गई है. रोहतास-भोजपुर सीमा पर ही पिरो अनुमंडल प्रशासन द्वारा बड़े व छोटे वाहनों पर डेढ़ घंटे तक के लिए प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी वाहन ही चल सकेंगे. सुरक्षा के जगह-जगह पर पुलिस बल के जवानों व महिलाएं बटालियन की टीम को तैनात किया जाएगा.

एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य दौड़ 10 किलोमीटर का होगा अंडर-20 अंतर्गत लड़कों के लिए 8 किलोमीटर व लड़कियों के लिए 6 किलोमीटर, अंडर 18 अंतर्गत लड़कों के लिए 6 व लड़कियों के लिए 4 किलोमीटर व अंडर 16 के लिए 2 किलोमीटर दौड़ निर्धारित है. क्रॉस कंट्री दौड़ में शामिल प्रतिभागियों में फास्ट,सेकंड, व थर्ड वाले को एथलेटिक्स संघ मेडल व प्रस्तित पत्र से सम्मानित करेगा. चयनित सफल प्रतिभागि केंद्र स्तर के टीम में हिस्सा लेंगे. बैठक में शिवपुर पंचायत मुखिया व एथलेटिक्स संघ की संयुक्त सचिव श्वेता सिंह, नगर परिषद के सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद, जिला पार्षद प्रभाषचंद्र सिंह, नागेंद्र झा महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरेन्द्र मिश्रा, मनीष सिंह उर्फ़ टिल्लू सिंह, आयूब्ब खान, गुप्तेश्वर गुप्ता आदि मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here