रोहतास में वनवासी कल्याण महोत्सव की तैयारी में जुटा प्रशासन, हुई बैठक

महोत्सव को लेकर बैठक करते डेहरी एसडीएम समीर सौरभ

रोहतास जिले के रोहतासगढ़ किला परिसर में पांच मार्च शनिवार को वनवासी कल्याण महोत्सव आयोजन किया जाएगा. स्थानीय कलाकार भी इस महोत्सव में शिरकत करेंगे. इसके लिए कलाकारों का चयन किया जा रहा है. इस दिन गीत व संगीत से रोहतासगढ़ परिसर गूंजेगा. महोत्सव को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

महोत्सव की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है. इसको लेकर सोमवार डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी समीर सौरभ की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सफलतापूर्वक वनवासी कल्याण महोत्सव के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया. जिसमें अतिथियों का स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं उक्त दिवस को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई.

महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में कला एवं संस्कृति मंत्री बिहार सरकार को आमंत्रित किया जाएगा. जिला के सभी सांसद व विधायक को आमंत्रित किया जाएगा. महोत्सव स्थल पर स्थानीय कर्मकारों द्वारा निर्मित वस्तुओं के बिक्री के लिए स्टॉल लगाया जाएगा. चित्रकला एवं अन्य खेल प्रतियोगिताएं आयोजित किया जाएगा.

मुख्य कार्यक्रम के दिन सुबह में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोहतास बाजार से रोहतासगढ़ किला तक बाइक रैली आयोजित किया गया है. उसके बाद रोहतासगढ़ किला से चौरासन मंदिर तक संस्कृति रक्षा दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा. बैठक में वरीय उप समाहर्ता अनु कुमारी, नजारत उप समाहर्ता भानु प्रकाश, अध्यक्ष वनवासी कल्याण संस्थान जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण सिंह, मुखिया अनिता टोपो, रामलाल उरांव, सुदामा उरांव, कृष्णा सिंह, मोती उरांव आदि मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here