सासाराम नगर निगम नियोजन इकाई के चयनित शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, चेहरे पर दिखी खुशी

रोहतास के जिलाधिकारी सह नगर निगम के प्रशासक धर्मेंद्र कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में सासाराम नगर निगम नियोजन इकाई के लिए चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्त पत्र वितरित किया. उसके बाद उप विकास आयुक्त सह नगर आयुक्त शेखर आनंद ने शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया.

कुल 24 शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्त पत्र वितरित किया गया. इन 24 नवनियुक्त शिक्षकों में 21 प्राइमरी(1-5) तथा शेष तीन (6-8) मध्य विद्यालय के लिए चयनित किए गए हैं. अब ये नवनियुक्त शिक्षक स्वास्थ्य जांच के बाद अपने चिह्नित विद्यालय में तीस दिनों के भीतर अपना-अपना योगदान देंगे.

डीएम ने नव चयनित शिक्षकों को बधाई देते हुए मेहनत एवं लगन से अध्यापन कार्य करने की अपील की. नव चयनित शिक्षकों को कर्तव्यबोध कराते हुए शिक्षा के महत्व को बतलाया. डीएम ने कहा कि शिक्षा किसी भी विकास का नींव होती है. आप सभी विद्यालय में पदस्थापन और नियुक्ति के बाद विभागीय निर्देश का अक्षरश: पालन करेंगे. गुणात्मक एवं बेहतर शिक्षा सर्वागीण विकास का द्योतक है.

Leave a Reply